शुक्रवार, ३१ जानेवारी, २०१४

मेरा जीवन कोरा कागज...





मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया
जो लिखा था, आसूओं के संग बह गया

एक हवा का झोंका आया, टूटा डाली से फूल
ना पवन की, ना चमन की, किस की हैं ये भूल
खो गयी खुशबू हवा में, कुछ ना रह गया

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां 
ना डगर हैं, ना खबर हैं, जाना हैं मुझ'को कहा
बन के सपना, हमसफ़र का साथ रह गया


गीतकार: एम. जी. हशमत
संगीतकार: कल्याणजी-आनंदजी
गायक: किशोर कुमार
चित्रपट: कोरा कागज

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: