शुक्रवार, ३१ मे, २०१३

बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है



बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है
मेरा मेहबूब आया है
हवाओं रागनी गाओ, मेरा मेहबूब आया है
मेरा मेहबूब आया है

ओ लाली, फूल की मेहंदी
लगा इन गोरे हाथो में
उतर आ ऐ, घटा काजल
लगा इन प्यारी आंखो में
सितारों मांग भर जाओ, मेरा मेहबूब आया है
मेरा मेहबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है
मेरा मेहबूब आया है

नजारों हर, तरफ अब
तान दो, इक नूर की चादर
बडा शर्मिला, दिलबर है
चला जाये ना शरमाकर
जरा तुम दिल को बेहलाओ, मेरा मेहबूब आया है
मेरा मेहबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है
मेरा मेहबूब आया है

सजायी है, जवां कलियों ने
अब ये सेज, उल्फत की
इन्हे मालूम, था आएगी
इक दिन रूत मोहब्बतकी
फजाओं रंग बिखराओ, मेरा मेहबूब आया है
मेरा मेहबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ, मेरा मेहबूब आया है
मेरा मेहबूब आया है

गीतकार: हसरत जयपूरी
संगीतकार: शंकर जयकिशन
गायक: मोहम्मद रफी
चित्रपट: सूरज