बुधवार, ३१ जुलै, २०१३

ओ नींद न मुझको आए...


ओ नींद न मुझको आए
दिल मेरा घबराए
चुपके-चुपके, कोई आ के
सोया प्यार जगाए

सोया हुआ सँसार है,सोया हुआ सँसार
मैं जागूँ यहाँ, तू जागे वहाँ
एक दिल में दर्द दबाए
ओ नींद न...

इक बीच में दीवार है,इक बीच में दीवार
मैं तड़पूँ यहाँ, तू तड़पे वहाँ
हाय चैन जिया नहीं पाए
ओ नींद न...

मैं हूँ यहाँ बेक़रार रे, तू है वहाँ बेक़रार
मैं गाऊँ यहाँ, तू गाये वहाँ
हाय दिल को दिल बहलाए
ओ नींद न...

गीतकार: पी.एल.संतोषी
संगीतकार: कल्याणजी-आनंदजी
गायक-गायिका: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर
चित्रपट : पोस्ट बॉक्स ९९९

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: