बुधवार, २४ जुलै, २०१३

आपके पहलू में आकर रो दिये...




आपके पहलू मे आकर रो दिये
दास्तान-ए-गम सुनाकर रो दिये

जिंदगी ने कर दिया जब भी उदास
आ गये घबरा के हम मंझिल के पास
सर झुकाया, सर झुकाकर रो दिये
आपके पहलू मे आकर रो दिये


शाम जब आंसू बहाती आ गयी
हर तरफ गम की उदासी छा गयी
दीप यादों के जलाकर रो दिये
आपके पहलू मे आकर रो दिये

गम उदासी का सहा जाता नहीं
आपके बिन अब रहा जाता नहीं
प्यार में क्या-क्या गंवाकर रो दिये
दास्तान-ए-गम सुनाकर रो दिये
आपके पहलू मे आकर रो दिये


गीतकार: राजा मेहदी अली खान
संगीतकार: मदन मोहन
गायक: मोहम्मद रफी
चित्रपट: मेरा साया

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: