मंगळवार, ३० जुलै, २०१३

बेकरार कर के हमें यूं ना जाईये...




बेकरार कर के हमें यूं ना जाईये
आप को हमारी कसम लौट आईये

देखिये वो काली काली बदलियॉं
जुल्फ की घटा चुरा ना  ले कहीं
चोरी-चोरी आ के शोख बिजलियॉं
आप की अदा चुरा ना ले कहीं
यूं कदम अकेले ना आगे बढाईये
आप को हमारी कसम लौट आईये
बेकरार कर के हमें यूं ना जाईये
आप को हमारी कसम लौट आईये

देखिये गुलाब की वो डालियॉं
बढ के चूम ले ना आप के कदम
खोये खोये भंवरे भी हैं बाग में
कोई आप को बना ना ले सनम
बहकी-बहकी नजरों से खुद को बचाईये
आप को हमारी कसम लौट आईये
बेकरार कर के हमें यूं ना जाईये
आप को हमारी कसम लौट आईये

जिंदगी के रास्ते अजीब हैं
इनमें इस तरह चला ना किजिये
खैर है इसी में आपकी हुजूर
अपना कोई साथी ढुंढ लिजिये
सुन के दिलकी बात यूं ना मुस्कुराईये
आप को हमारी कसम लौट आईये
बेकरार कर के हमें यूं ना जाईये
आप को हमारी कसम लौट आईये

गीतकार: शकील बदायुनी
संगीतकार आणि गायक: हेमंत कुमार
चित्रपट: बीस साल बाद