मंगळवार, ९ जुलै, २०१३

तू जहां जहां चलेगा...


तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया

कभी मुझ को याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
तो वही पे रोक लेंगे उन्हे आ के मेरे आँसू
तू जिधर का रुख़ करेगा, मेरा साया साथ होगा

तू अगर उदास होगा, तो उदास रहूंगी मैं भी
नज़र आऊ, या ना आऊ तेरे पास रहूंगी मैं भी
तू कही भी जा रहेगा, मेरा साया साथ होगा

मैं अगर बिछड़ भी जाऊ, कभी मेरा गम ना करना
मेरा प्यार याद कर के, कभी आँख नम ना करना
तू जो मूड के देख लेगा, मेरा साया साथ होगा

मेरे गम रहा हैं शामिल  तेरे दुख में, तेरे गम में
मेरे प्यार ने दिया हैं, तेरा साथ हर जनम में
तू कोई जनम भी लेगा, मेरा साया साथ होगा

गीतकार: राजा मेहदी अली खान
संगीतकार: मदन मोहन
गायिका: लता मंगेशकर
चित्रपट: मेरा साया

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: