शनिवार, ६ जुलै, २०१३

नैना बरसे, रिमझिम रिमझिम...





नैना बरसे, रिमझिम, रिमझिम
पिया तोरे आवन की आस
नैना बरसे, बरसे,बरसे..

वो दिन मेरी निगाहों में, वो यादें मेरी आहों में
ये दिल अबतक भटकता हैं, तेरी उल्फ़त की राहों में
सुनी सुनी राहें, सहमी सहमी बाहें
आँखों में हैं बरसों की प्यास
नैना बरसे, रिमझिम, रिमझिम
नैना बरसे, बरसे,बरसे..

नज़र तुझ बिन मचलती हैं, मोहब्बत हाथ मलती हैं
चला आ मेरे परवाने, वफ़ा की शम्मा जलती हैं
ओ मेरे हमराही, फिरती हूँ घबरायी
जहां भी हैं आ जा मेरे पास
नैना बरसे, रिमझिम, रिमझिम
नैना बरसे, बरसे,बरसे..

अधूरा हूँ मैं अफ़साना, जो याद आऊँ चले आना
मेरा जो हाल हैं तुझ बिन वो आ कर देख के जाना
भीगी भीगी पलकें, छम छम  आँसू छलकें
खोई खोई आँखे हैं उदास
नैना बरसे, रिमझिम, रिमझिम
नैना बरसे, बरसे,बरसे..

ये लाखों गम ये तनहाई, मोहब्बत की ये रुसवाई
कटी ऐसी कई रातें, ना तुम आये ना मौत आई
ये बिंदीयां का तारा, जैसे हो अंगारा
मेहंदी मेरे हाथों की उदास
नैना बरसे, रिमझिम, रिमझिम
नैना बरसे, बरसे,बरसे..

गीतकार: राजा मेहदी अलीखान
संगीतकार: मदन मोहन
गायिका: लता मंगेशकर
चित्रपट: वह कौन थी

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: