शनिवार, १ जून, २०१३

अमानूष बना के छोडा





दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा
बरबादी की तरफ ऐसा मोडा
एक भले मानूष को
अमानूष बना के छोडा

सागर कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
है प्यास बडी जीवन थोडा
अमानूष बनाके छोडा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा
बरबादी की तरफ ऐसा मोडा

केहते है ये दुनिया के रास्ते
कोई मंजिल नही तेरे वास्ते
नाकामियों से नाता मेरा जोडा
अमानूष बनाके छोडा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा
बरबादी की तरफ ऐसा मोडा

डूबा सूरज फिर से निकले
रहेता नही है अन्धेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा
देखा ना मैने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोडा
अमानूष बनाके छोडा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा
बरबादी की तरफ ऐसा मोडा
एक भले मानूष को
अमानूष बना के छोडा
दिल ऐसा किसीने मेरा तोडा
बरबादी की तरफ ऐसा मोडा

गीतकार: इंदीवर
संगीतकार: श्यामल मित्रा
गायक: किशोर कुमार
चित्रपट:

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: