गुरुवार, २१ जून, २०१२

जाये तो जाये कहॉं...




जाये तो जाये कहॉं
समझेगा कौन यहॉं
दर्दभरे दिल की जुबॉं

मायुसिओंका मजमा हैं जीमें
क्या रह गया हैं इस ज़िंदगीमें
रूहमें ग़म दिलमें धुवॉं

उनका भी ग़म है अपना भी ग़म हैं
अब दिलके बचनेकी उम्मीद कम हैं
एक कश्ती सौ तुफॉं

गीतकार: साहिर लुधियानवी
संगीतकार: सचिन देव बर्मन
गायक: तलत मेहमूद
चित्रपट : टॅक्सी ड्रायव्हर

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: