शुक्रवार, ११ मे, २०१२

सारंगा तेरी यादमें...




सारंगा तेरी यादमें
सारंगा तेरी यादमें नैन हुये बेचैन
मधुर तुम्हारे मिलन बिना दिन कटते नही रैन,
सारंगा तेरी यादमें....

वो अम्बुवाका झुलना,वो पिपल की छांव
घुंघट में जब चांद था, मेहंदी लगी थी पांव
आज उजडके रह गया, वो सपनोंका गांव
सारंगा तेरी यादमें....

संग तुम्हारे दो घडी, बित गये जो पल
जल भरके मेरे नैन में, आज हुये ओझल
सुख लेके दुख दे गई, दो अखियां चंचल
सारंगा तेरी यादमें....

गीतकार: भरत व्यास
संगीतकार: सरदार मलिक
गायक: मुकेश
चित्रपट: सारंगा

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: