शुक्रवार, ६ सप्टेंबर, २०१३

आयेगा आने वाला...





आयेगा, आयेगा, आयेगा
आयेगा आने वाला
आयेगा, आयेगा, आयेगा

दीपक बगैर कैसे परवाने जल रहे हैं (२)
कोई नही चलाता और तीर चल रहे हैं (२)
तडपेगा कोई कब तक बेआस बेसहारे (२)
लेकिन ये कह रहे हैं दिल के मेरे इशारे
आयेगा, आयेगा, आयेगा
आयेगा आने वाला
आयेगा, आयेगा, आयेगा

भटकी हुई जवानी मंजिल को ढुंढती हैं (२)
माझी बगैर नैय्या साहिल को ढुंढती हैं (२)
क्या जाने दिल की कश्ती कब तक लगे किनारे (२)
लेकिन ये कह रहे हैं दिल के मेरे इशारे
आयेगा, आयेगा, आयेगा
आयेगा आने वाला
आयेगा, आयेगा, आयेगा, आयेगा

गीतकार: नक्षब जारव्छी
संगीतकार: खेमचंद प्रकाश
गायिका: लता मंगेशकर
चित्रपट: महल

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: