मंगळवार, १३ ऑगस्ट, २०१३

तुम पुकार लो, तुम्हारा इंतज़ार हैं...





तुम पुकार लो, तुम्हारा इंतज़ार हैं
ख्वाब चुन रही हैं रात  बेकरार हैं

होंठ पे लिए हुए, दिल की बात हम
जागते रहेंगे और, कितनी रात हम..
मुफ्तसर सी बात है, तुम से प्यार हैं
तुम्हारा इंतज़ार हैं.. ..

दिल बहल तो जाएगा, इस ख़याल से
हाल मिल गया तुम्हारा, अपने हाल से
रात ये करार की, बेकरार हैं
तुम्हारा इंतज़ार हैं .. ..

गीतकार: गुलजार
संगीतकार आणि गायक: हेमंत कुमार
चित्रपट: खामोशी

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: