सोमवार, ३० डिसेंबर, २०१३

क्या से क्या हो गया...





क्या से क्या हो गया, बेवफा तेरे प्यार में
चाहा क्या, क्या मिला, बेवफा तेरे प्यार में

चलो सुहाना भरम तो टूटा
जाना के हुस्न क्या हैं
कहती हैं जिस को प्यार दुनियाँ
क्या चीज क्या बला हैं
दिल ने क्या ना सहा, बेवफा तेरे प्यार में

तेरे मेरे दिल के बीच अब तो
सदियों के फासले हैं
यकीं होगा किसे के हम तुम
एक राह संग चले हैं
होना है, और क्या, बेवफा तेरे प्यार में

गीतकार: शैलेंद्र
संगीतकार : सचिन देव बर्मन
गायक: मोहम्मद रफी
चित्रपट: गाईड

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत: